भोपाल, राज्य शासन ने नर्मदा नदी के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये नर्मदा सेवा मिशन के गठन का निर्णय लिया है। मिशन के संचालक अपर मुख्य सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी होंगे। मिशन संचालक की अध्यक्षता में राज्य-स्तरीय क्रियान्वयन समिति मिशन कार्य की सतत मॉनीटरिंग करेगी। प्रमुख सलाहकार अथवा सलाहकार राज्य योजना आयोग मिशन समन्वयक होंगे। सदस्यों में अपर मुख्य सचिव वन, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास और किसान कल्याण तथा कृषि विकास, जल संसाधन, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण, पर्यावरण, पर्यटन, नगरीय विकास तथा आवास, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास, पशु पालन, ग्रामोद्योग, राजस्व, खनिज, संस्कृति, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास, वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार, सूक्ष्म, लघु, मध्यम एवं उद्यम विभागों के प्रमुख सचिव, जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक, मुख्यमंत्री द्वारा नामांकित 5 विषय-विशेषज्ञ और नर्मदा नदी के संरक्षण एवं संवर्धन में कार्यरत स्वयं सेवी/समाज सेवी संगठनों के 5 प्रतिनिधि होंगे।
जिला-स्तरीय समिति
मिशन के क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला-स्तरीय क्रियान्वयन समिति का भी गठन किया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उप/सहायक संचालक उद्यानिकी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, उप संचालक पशुपालन, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, उप/सहायक संचालक मत्स्य पालन विभाग, जिला खनिज अधिकारी, जिले के समस्त स्थानीय निकायों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ऊर्जा विभाग के संभागीय अभियंता, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के उप संचालक, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक, जिला योजना अधिकारी आर्थिक एवं सांख्यिकी और जिला कलेक्टर द्वारा नर्मदा नदी के संरक्षण एवं संवर्धन में कार्यरत स्वयंसेवी/समाजसेवी संगठनों के 5 प्रतिनिधि जिला समिति में सदस्य होंगे।