वाशिंगटन, अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका ट्रंप को व्हाइट हाउस में अपना सलाहकार नियुक्त किया है। इस बारे में व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर इवांका को सलाहकार बनाए जाने की जानकारी दी है।
जैसा कि पता है उनके पति जैरेड कुशनर पहले ही ट्रंप के वरिष्ठ सलाहाकार का काम कर रहे हैं। हालांकि इवांका की बतौर सलाहकार नियुक्ति को अमरिका में समर्थन नहीं मिल रहा है,और इसकी विशेषज्ञ आलोचना कर रहे हैं।
उधर,इस फैसले के बाद मेलानिया ट्रंप का कहना था कि अब महिलाओं और बच्चों पर हिंसा का समय बीत चुका है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों में सतर्क बने रहेंगे और उन्हें संरक्षण देंगे।