रायसेन,अक्सर डाक्टरों और मरीजों के परिजनों के बीच में वाद-विवाद होता रहता है,परिजन अपने संबंधी की ठीक से देखभाल नहीं हो पान का आरोप लगाते हैं, इसके चलते रायसेन के सरकारी अस्पताल में अब सिविल सर्जन आफिस में बैठकर ही हर वार्डों में भर्ती मरीजों की स्थिति का पता लगा सकेंगे।
अस्पताल में अब तक पांच सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं,जल्दी ही एसएनसीयू और इमरजेंसी, ऑपरेशन थिएटर में भी सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे। इससे पहले डॉक्टर अपने ओपीडी ड््यूटी रूम में, महिला वार्ड, शिशु वार्ड और अस्पताल के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। लेकिन प्रसूति प्रसवोत्तर केंद सहित अन्य दो वार्डों में भी कैमरे की निगरानी में डॉक्टर कर्मचारियों से लेकर मरीज रहने लगे हैं।
इनका कहना है
जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं,
इससे अस्पताल परिसर में कर्मचारियों से लेकर आमजन हंगामा करने वालों की करतूत मय सबूतों के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगी। इससे निश्चित रूप से विवाद पर अंकुश लगेगा।
डॉ.बीबी गुप्ता सिविल सर्जन एवं ब्लड बैंक प्रभारी