धर्मशाला, भारत ने धर्मशाला टेस्ट मैच के चौथे दिन ही ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर सीरीज दो के मुकाबले एक मैच के अंतर से जीत ली है। हरफनमौला रविंद्र जड़ेजा मैन आफ द सीरीज औश्र मैन आफ द मैच चुनो गए।
चौथे मैच का विजयी शार्ट के.एल. राहुल ने स्टीव ओकीफ की गेंद पर दो रन लेकर बनाए इससे उनके पचास रन भी पूरे हुए।
के. एल. राहुल 51 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 38 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। इस तरह टीम इंडिय़ा ने घरेलू सीजन लगातार चार सीरीज जीतकर खत्म किया। मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने 46 रनों पर पहला विकेट गंवा दिया था। तब मुरली विजय 8 रन पर पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कैच थमा बैठे। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले रनआउट हो गए। इसके बाद रहाणे और राहुल ने मिलकर कुछ अच्छे शॉट्स खेले। पैट कमिंस के एक ओवर में तो रहाणे ने बैक टू बैक दो छक्के जड़े। रहाणे और राहुल के बीच 59 गेंदों पर 60 रनों की साझेदारी हुई। जिसस भारत ने बहुत ही आसानी के साथ यह रन बना लिए।