आम्बुआ,गांव के समीप जोबट तिराहा है जिसे ग्रामीण जन घटनाओं के तिराहे के नाम से जानते हैं सोमवार सुबह एक और बड़ी घटना इस स्थान पर हुई वहां पर स्थित ऑटो गैरेज में एक ट्रैक्टर चालक अपना संतुलन खोने की वजह से ट्रैक्टर समत ऑटो गैरेज में जा घुसा घटनास्थल पर मौजूद महावीर ,तारेश रावत ,अनिल चौहान व अन्य दो लोग घायल हो गए जिसमें अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने मौके पर तुरंत पहुंचकर घायलों को आम्बुआ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उनका उपचार किया गया व अनिल को उपचार कर जननी एक्सप्रेस द्वारा तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया गया है व पुलिस ने ट्रैक्टर जब्ती कर लिया है ग्रामीणजन इन घटनाओं के बढ़ते ग्राफ से काफी नाराज है प्रशासन से। क्योंकि ग्रामीणों ने कई बार इस स्थान पर गतिअवरोधक बनाने की मांग की है परंतु इस प्रकार का कोई भी कार्य अभी तक यहां नहीं हुआ है ।