भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अटेर एवं बांधवगढ़ में 9 अप्रैल को होने जा रहे विधानसभा के उप चुनाव में जनसंपर्क एवं रोड शो करेंगे। उनका 31 मार्च को अटेर में और 2-5 अप्रैल को बांधवगढ़ में सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
अटेर में 29 मार्च को डॉ. नरोत्तम मिश्रा, डॉ. गौरीशंकर शेजवार और लाल सिंह आर्य के जनसंपर्क का कार्यक्रम रखा गया है। उधर, 30 मार्च को बूथ पर सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया है। जबकि सेक्टर स्तर का सम्मेलन 29 मार्च को रखा गया है। इधर,31 मार्च और 1 अप्रैल को सघन जनसंपर्क के लिए कार्यकर्ता,पदाधिकारी लोगों के घर जाकर मतदान के लिए पीले चावल देंगे।