नई दिल्ली, सरकार ने जीएसटी बिल को आज संसद में पेश किया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसके सभी चारों सहायक विधेयक पेश किए हैं। जिनमें सी-जीएसटी, आई-जीएसटी, यूटी-जीएसटी तथा मुआवजा कानून लोकसभा में रखे गए हैं। मंगलवार को अब इस पर चर्चा हो सकती है।
कई अलग-अलग उपकरों को खत्म करने के लिए उत्पाद एवं सीमा शुल्क कानून में संशोधन के साथ ही निर्यात एवं आयात नियमों के संशोधन से संबंधित बिल भी सदन में रखे जाने हैं। अब कल कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विधेयकों पर चर्चा का समय तय होगा।
सरकार का प्रयास है कि जीएसटी से संबंधित विधेयक लोकसभा में 30 मार्च तक हर हाल में पारित हो जाएं। ताकि फिर राज्यसभा में रखे जा सकेंगे। इससे सरकार को राज्यसभा में किसी तरह के संशोधन को लोकसभा में लाने का समय मिल सकेगा। लोकसभा इसके बाद संशोधनों को खारिज या स्वीकार कर सकती है। गौरतलब है संसद का सत्र 12 अप्रैल को समाप्त हो रहा है।