खरगोन, पुलिस की वर्दी में हमलावरों ने जिला मुख्यालय से करीब पचास किमी दूर करही थाना क्षेत्र के पिटामली गांव में एक युवक की हत्या कर दी। पता चला है कि अवैध रेत उत्खनन पर दो पक्षों के बीच रस्साकशी और रंजिश के चलते तीन अज्ञात बाइक सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या की।
पुलिस ने बताया कि सुबह 6 से 7 बजे के बीच गांव के ही रूप ङ्क्षसह पटेल (35) की गोली मारकर हत्या की गई है। हमलावर पुलिस की वर्दी में थे, पुलिस ने मौके से एक देशी कट्टा, कारतूस और पुलिस विभाग की मोनो लगी दो टोपियां बरामद की हैं। हालांकि घटना स्थल के समीप ही कुछ बच्चे खेल रहीे थे,पर उन्हें हमलावरों से निशाना नहीं बनाया। हादस के बाद तीन पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।