उज्जैन, पुलिस को वाहन चैकिं ग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। उसने बाईक सवार युवकों से पीछा करने के बाद पिस्टल बरामद की है। इस बारे में पुलिस को मुखबिर से सूचना भी मिली थी। पकड़े गए दो युवकों में से एक कुख्यात डाकू खडग़सिंह का नाती है।
उसके पास से पिस्टल और चाकू बरामद हुआ है। महाकाल थाना पुलिस के एएसआई निरंजर शर्मा बडऩगर रोड स्थित शंकराचार्य चौराहे पर प्रधान आरक्षक विक्रमसिंह, आरक्षक इंद्रविक्रमसिंह और सुरेश खोड़े के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बाईक पर सवार दो युवक पिस्टल के साथ गुजर रहे हैं। पुलिस ने उक्त बाईक पर नजर रखना शुरू कर दी और जैसे ही दो युवक वहां से गुजरे शंका होते ही पुलिस ने पीछा शुरू किया तो दोनों बडऩगर मार्ग पर भाग निकले। दो किलोमीटर दूर से पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया। एक युवक का नाम नाना उर्फ हरिसिंह ठाकुर निवासी धरमबड़ला और दूसरे का नाम शुभम पांचाल निवासी नृसिंह घाट सामने आया। उनके पास से एक पिस्टल और चाकू बरामद हुआ है। नाना उर्फ हरि सिंह कुख्यात डाकू खडग़सिंह का नाती है। जो छ: माह पहले हुई एक हत्या में फरियादी रहा था। पूछताछ में उसने कबूल किया है कि उस वक्त उसके दोस्त की हत्या हुई थी जिसका बदला लेने के लिए वह हत्या में शामिल युवक की तलाश में निकला था। वह धरमबड़ला में ढाबा चलाता है। उसके साथ हिरासत में आया शुभम ढाबे का कर्मचारी है। दोनों खंडवा के सिकलीगरों से हथियार लेकर आए थे। पुलिस दोनों से अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है।