टीकमगढ़,यहां अत्ििरमण हटाने पहुंची टीम पर लोगों द्वारा हमला कर देने से आठ कर्मचारी घायल हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक निमिश अग्रवाल ने बताया कि इस हमले में पटवारी मातादीन चतुर्वेदी (55) एवं राजस्व इंस्पेक्टर भोलाराम अहिरवार (55) बुरी तरह से घायल हुए हैं।
यह घटना टीकमगढ़ से करीब 50 किलोमीटर दूर विरोरा गांव में हुई जहां जमीन हथियाने वालों ने अतिक्रमण का विरोध कर राजस्व विभाग के कर्मचारियों को कुल्हाड़ी एवं लाठियों से हमला कर चोट पहुंचाई। चतुर्वेदी को सिर पर गंभीर चोटें आने की वजह से इलाज के लिए झांसी ले जाया गया है, जबकि अहिरवार को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले में इन दोनों के अलावा राजस्व विभाग के छह अन्य कर्मचारियों को हल्की चोटें आई। उन्हें स्थानीय अस्पताल ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।