शहडोल, शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर जमकर हंगामा हो गया। हंगामा रीवा चिरमिरी ट्रेन के शयनयान श्रेणी के दो डिब्बों एस वन व एस टू यात्रियों का सामान चोरी हा जाने से शुरू हुआ।
पता चला है कि उमरिया से करकेली के बीच कुछ अज्ञात चोरों ने तीन यात्रियों के लाखों रूपए के माल पर हाथ साफ कर लिया। यात्री डिय्टी पर तैनात टीसी अजीत कु मार पिता स्व राजेन्द्र साहू की भूमिका को संदिग्ध बता कर हंगामा कर रहे थे। यह लोग टीसी पर बार-बार यात्रियों को अनावश्यक परेशान कर विवाद कर घ्यान बंटाने का आरोप लगा रहे थे,जिसकी वह चोर अपनी योजना में सफल हो गए।
तीन बैग चुराए
रीवा चिरमिरी टे्रन के दो कोचों में चोरी का शिकार हुई रूवैना परवीन पिता शेख आरिफ निवासी नागौद जिला सतना शामिल हैं, जो सतना से कोतमा के लिए जा रही थी, उनके अनुसार बैग मे सात हजार रूपये नगद व दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया व तीन महंगे मेाबाइल जिसकी कु ल कीमत साठ हजार रूपये हैं चोरी हो गए हंैं। वहीं मो. यूसुफ पिता मो. हनीफ निवासी दीनदयाल कालोनी पडरा रीवा जो रीवा से कोतमा जा रहे थे वह एस टू कोच में थे जब करकेली के पास टे्रन धीमी हुई ,जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने उनका बैग छीन कर भाग गया, जिसमें एक मोबाइल मोटोरोला एक माइक्रोमैक्स का टैबलेट व दस हजार रूपये नगदी जो लगभग तीस हजार रूपये का समान पार कर दिया गया। उधर, बोगी एस वन में कामना देवनाथ पिता कालीमोहन देवनाथ निवासी हल्दी बाड़ी चिरमिरी जो कटनी से चिरमिरी जा रहे थे चोरी का शिकार हो गए उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका बैग उड़ाया गया है। इस बीच हंगामा चलता रहा और पुलिस की समझाइश के बाद बहुत मुश्किल से गाड़ी आगे रवाना हो सकी।