नई दिल्ली,राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आज कहा कि भाजपा हुल्लडबाजी से बचे,सपा और बसपा एकजुट हो चुनाव लड़ें। उन्होंने भाजपा से कहा कि वह अल्पसंख्यकों का गाली देना बंद कर दे। उन्होंने कहा कि उप्र में मुख्यमंत्री आवास को गंगा जल से इसलिए ही धुलवाया गया कि क्योंकि वहां पिछड़े और मुसलमानों का आना-जाना रहा करता था। उन्होंने बिहार के परिपेक्ष्य में भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि वह बिहार के अल्पसंख्यकों के इलाके में हिन्दू वाहिनी द्वारा दोनों समुदायों को बांटना चाहती है।
लालू न कहा कि लेकिन उनका दल भाईचारा किसी कीमत पर खत्म नहीं होने देगा। उन्होंने देशभर के सेक्यूलर दलों को एकजुट करने की बात कहते हुए कहा कि उप्र के संदर्भ में सपा और बसपा को एक होकर भाजपा का मुकाबला करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह सभी दलों के प्रमुख से खुद चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में वोटों के बंटवारे का लाभ भाजपा को नहीं लेने देंगे। ऐसा नहीं हुआ तो देश टुकड़ों में बंट जाएगा। बिहार और पंजाब में वोट नहीं बंटा तो भाजपा की बोलती बंद हो गई, लेकिन यूपी चुनाव में जीत से फासिस्ट ताकतों को बल मिला है। लालू पार्टी की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा। साथ ही महागठबंधन की एकजुटता को लेकर कोई बयान देने से परहेज करने की सलाह भी दी।