दमोह, स्कूली बच्चों की बर्थडे पिकनिक सेल्फी लेने के चक्कर में एक बच्चे की जान जाने से गमगीन माहौल में बदल गई। छात्र सबेरे 11 बजे से अपने एक मित्र का बर्थडे मनाने की योजना पर काम कर रहे थे। वह पार्टी मनाने राजनगर तालाब पहुंच गए। वह सभी मंदिर छोर वाले रपटा पर पहुंच गए और बुंदेलखंड में पड़ रही तेज गर्मी के चलते वे उस पर नहाने के दौरान सेल्फ ी लेने लगे। तभी एक छात्र फि सलकर तालाब में गिर पड़ा और डूब गया। करीब दो घंटे तक होमगार्ड के गोताखोरों ने तलाश करने के बाद शव बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार 10 वीं से 12 वीं तक पढऩे वाले 6 दोस्तों ने अपने दोस्त सौरभ सोनी का जन्म दिन मनाने के राजनगर तालाब पिकनिक स्पॉट का चुनाव किया। आदित्य प्रताप सिंह सौरभ सोनीए हरीश सिंह व उद्देश्य सभी राजनगर पहुंचे। इसी दौरान कोतवाली में पदस्थ सूरत सिंह का पुत्री हरीश सिंह निवासी सुरेखा कॉलोनी मोबाइल से सेल्फी लेते वक्त तालाब में डूब गया। साथी छात्रों ने उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन वह गहराई में चला गया। साथियों ने सूचना दी। जिस पर जबलपुर नाका चौकी पुलिसए डॉयल हंड्रेड व होमगार्ड का गोताखोर अमला तलाश में जुट गया था। जिसने करीब दो घंटे में 20 फुट गहराई में कीचड़ में दबे शव को बाहर निकाल लिया।