ग्वालियर,केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को मप्र के दौरे पर आए वह टेकनपुर में सीमा सुरक्षा बल की पासिंग आउट परेड में शामित हुए। जहां उन्होंने भारत की पड़ोसी देशों के साथ सटी सीमाओं को सील किए जाने की बात कही है।
गृह मंत्री ने पड़ोसी देशों के साथ सीमाओं को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में कहा कि जहां फेंसिंग संंभव है,वहां वह की जाएगी और जहां यह संभव नहीं है,वहां पर तकनीक के सहारे कुछ करेंगे जिससे कि सीमाएं पूरी तरह सील हो सकें।
राजनाथ संवाददाताओं से भी मुखातिब हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल देश की सीमाओं की रखवाली करते हुए अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभा रहा है। इसी से उसके प्रति विश्वास और भरोसा बढ़ गया है। नक्सली घटनाओं का जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा कि बीते ढ़ाई-तीन वर्षों के दौरान नक्सलवाद में 50 से 55 प्रतिशत की कमी देखी गई है जहां पहले इससे 135 जिले प्रभावित थे,वहीं अब इसकी तादाद 35 रह गई है।