भोपाल,नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने विधानसभा में व्यापमं और पोषण आहार मामले पर कैग की रिपोर्ट पेश किए जाने के दूसरे दिन शनिवार को कहा कि अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस्तीफ ा दे ही देना चाहिए ।
उन्होंने इस बारे में शनिवार को कैग रिपोर्ट पर एक बयान जारी करते हुए यह माँग की है ।
उन्होंने कहा कि अब यह प्रश्न नहीं है कि मुख्यमंत्री व्यापम घोटाले में दोषी हैं कि नहीं लेकिन यह तो स्पष्ट हो चुका है कि यह घोटाला उनके 13 साल के मुख्यमंत्रित्व काल में हुआ है । उनके एक मंत्री सहित भाजपा के पदाधिकारी जेल जा चुके हैं और उनके बड़े नेताओं चाहे केन्द्रीय मंत्री उमा भारती हो या संघ के वरिष्ठ सुरेश सोनी हों सब जाँच के घेरे में हैं । नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 53 मौत, 55 एफ.आई.आर., 2500 आरोपी एस.टी.एफ., एस.आई.टी, हाइकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, सी.बी.आई. जाँच जिस मामले की हो रही हो और इसके बाद कैग ने भी जिस घोटाले की पुष्टि कर दी हो ऐसी स्थिति में अब सुप्रीम कोर्ट के निर्णय और सी.बी.आई. की जाँच का इंतजार करे बगैर मुख्यमंत्री को पद छोड़ देना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी इस महाघोटाले को संज्ञान में लेना चाहिए । वह उन्हेंं इस बारे में पत्र लिखेंगे।