नई दिल्ली,दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन की मानहानि वाले मामले में शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और दूसरे आम आदमी पार्टी के नेताओं पर आरोप तय कर दिए हैं।
अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 मई को की जाएगी।
हालांकि केजरीवाल और उनके दूसरे आरोपी साथी आरोपों का खंडन कर ट्रायल की मांग कर रहे थे।
क्या है मामला
केजरीवाल ने अरुण जेटली पर डीडीसीए का चेयरमन रहते भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। जेटली 13 साल तक डीडीसीए में रहे उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ 10 करोड़ की मानहानि का दावा किया है। साथ में इसी मामले में आपराधिक मानहानि का मामला भी दायर कर रखा है।