राजगढ़,यहां के कलेक्टर कार्यालय को आईएसओ अवार्ड मिले इस बात के प्रयास काफी तेज हो गए हैं। जिला कार्यालय को आईएसओ की पात्रता का दायरा जांचने दिल्ली से आए लीड़ आडिटर एनआर चंद्रशेखर और उनके दल ने कार्यलय के सभी विभागों एवं शाखाओं का तो निरीक्षण किया ही साथ ही उन्होंने टॉयलेट व पार्किंग व्यवस्था का भी निरीक्षण कर उसके स्तर का पता लगाने की कोशिश की। दल ने जनता की समस्याओं के निराकरण के तरीकों को भी समझने का प्रयत्न किया। आडिट टीम ने सुरक्षा का भी जायजा लिया और सारी बातों को मिलाकर उन्हं ठीक करने के कुछ सुझाव भी दिए हैं। महिला टॉयलेट में दल ने इमरजेंसी लाईट की व्यवस्था करने को भी कहा है। दल के निरीक्षण के बाद आस बंधी है कि आईएसओ आवर्ड क संबंध में अगले कुछ दिनों में निर्णय होगा तथा अस्थाई सर्टिफिकेट जरूर मिल जाएगा।