भोपाल,मप्र विधानसभा में शुक्रवार को 5 अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किए गए जिनमें से एक वापस हो गया जबकि 4 पारित हा गए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में होने वाले समस्त स्थानीय निर्वाचनों को एक
साथ करवाने के संकल्प पर कहा कि वे इस संकल्प से सिद्धांतत: सहमत हैं। इससे समय और धन दोनों की बचत होगी।चौहान ने कहा कि इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय निर्वाचन एक साथ करवाने के लिये गंभीरता से प्रयास करेंगे। हमारी मंशा है। कि इस कार्य में मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य बने। संकल्प विधायक के.पी. सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया था। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग ने इस संबंध में व्यवहारिक कठिनाइयों के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री के जवाब के बाद विधायक ने यह संकल्प वापस ले लिया।
इधर,विधायक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने खजुराहो से उदयपुर तथा उदय पुर से खजुराहो प्रतिदिन चलने वाली यात्री गाडिय़ों को सप्ताह में दो दिन व्हाया भोपाल-चित्तौड़- भोपाल होकर चलाया जाने का और विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने उदयपुर राजस्थान से रतलाम होकर भोपाल तक एवं वापसी के लिये रात्रिकालीन एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जाने का विधायक जितेन्द्र गेहलोत ने जम्मूतवी की ट्रेन का दोनों फेरों में दो मिनट का स्टापेज विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर करने और विधायक डॉ. कैलाश जाटव ने दानापुर से बैंगलुरु एवं बैंगलुरु से दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस, इंदौर से जबलपुर एवं जबलपुर से इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस, जबलपुर से मुम्बई तथा गाड़ी मुम्बई से जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस, मुम्बई से बनारस एवं बनारस से मुम्बई महानगरी एक्सप्रेस को गोटेगाँव रेलवे स्टेशन पर तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनल से राजेन्द्र नगर एवं राजेन्द्र नगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जनता एक्सप्रेस, जबलपुर से सोमनाथ एवं सोमनाथ से जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस का स्टापेज करकबेल रेलवे स्टेशन पर करने संबंधी अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया। संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र की सहमति के बाद सभी संकल्प केन्द्र सरकार को भेजने संबंधी प्रस्ताव को सदन ने स्वीकृति प्रदान की।