भोपाल,मप्र विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार को सत्रावसान हो गया। लेकिन सत्र समापन के दिन विधानसभा में फिर अवैध रेत उत्खनन का मामला उठाया गया। विपक्ष की ओर से प्रदेश के कई शहरों और कस्बों में किए जा रहे अवैध उत्खनन का मामला उठाया गया।
विपक्ष इस पर जांच की मांग कर रहा था। हालांकि जांच का आश्वासन भी मिला लेकिन शारेरगुल रूका नहीं आर नर्मदा के साथ चंबल में अवैध उत्खनन की बात दोहराता रहा।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के उत्खनन के अवैध व्यापार का हवाला देते ही प्रतिपक्ष कांग्रेस के सदस्यों ने सदन की कार्रवाई से बहिगर्मन कर दिया। सदन के बाहर आकर भी नेताओं की नारेबाजी रूकी नहीं वह और बढ़ती गई।
यह मामला कांग्रेस के महेंद्र सिंह कालूखेड़ा औश्र गोविंद सिंह ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए उठाया था। दोनों नेताओं महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा और गोविंद सिंह ने चंबल क्षेत्र के कई मामले पेश किए। केपी सिंह ने कहा कि यह तो हद ही है कि अवैध खनन की वजह से नदी की धारा ही मोड़ दी गई।