रायसेन, पीपलवाली के समीप नेशनल हाईवे 12 पर बुधवार सबेरे यात्री बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिससे दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोलह यात्री घायल हो गए हैं। बस में 45 यात्री सवार थे। घायलों को इलाज के लिए बाड़ी, भोपाल और सुल्तानपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बस भोपाल से मण्डला जा रही थी। बुधवार को सुबह लगभग 4 बजे यह यात्री बस नेशनल हाईवे 12 पीपलवाली गांव के सामने पत्थरों की रैलिंग तोड़ते हुए 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में रेवादास अदवान उम्र 30 वर्ष एवं उसकी 22 वर्षीय साली शोभना की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक रेवादास की पत्नी शशि बाई 25 वर्ष तथा उसके दो पुत्र कार्तिक 6 वर्ष एवं तनिश 4 वर्ष घायल हुए हैं। इसके अलावा मधु 24 वर्ष, राजेंद्र 27 वर्ष, वरुण सिंह परते 54 वर्ष, सौरभ, मनोज, राहुल तेकाम सहित दर्जन भर से अधिक यात्रियों को चोटें आई हैं।