भोपाल,भोपाल-उज्जैन ट्रेन ब्लास्ट मामले की जांच कर रही एनआईए की टीम ने बुधवार को भोपाल के डीआरएम कार्यालय जाकर पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
बुधवार सुबह उसने जांच की शुरूआत हबीबगंज स्थित डीआरएम कार्यालय से की इसमें दो अधिकारियों न पहले भोपाल स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज देखे। फिर जिस दिन ब्लास्ट हुआ उस दिन के फुटेज देख गए। लेकिन सूत्रों का कहना है कि फुटेज की क्वालिटी अच्छी नहीं होने से उसे कुछ अहम बातें पता नहीं लग सकी हैं।
हालांकि यहां बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं,लेकिन कुछ प्लेटफार्म कम आर कुछ जगह कैमरे खराब निकले हैं। घटना के बाद तीन आंतकियों को पिपरिया के नजदीक पकड़ा गया था,इसी लिए भोपाल आकर छानबीन की जा रही है, पता चला है सीरिया भी फोटो भोपाल से ही भेजे गए थे।