सीहोर, बिजली की हीला हवाली की वजह अनाज से भरी गाडिय़ों के जलन का सिलसिला रूक नहीं रहा है। अब तक किसानों की मेहनत स उपजा हजारों टन गेंहू जल कर खाक हो गया है। एक बार फिर गेंहू की एैसी ही ट्राली में आग लग गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छापरीकलां निवासी भागीरथ मेवाड़ा की ट्राली खेत से बाहर आ रही थी, तभी शार्ट-सर्किट से ट्राली में आग लग गई। फायर बिग्रेड को सूचना भी की गई, लेकिन तब तक दूसरों की मदद से उस पर नियंत्रण कर लिया गया। अभी तक आधा दर्जन ट्रालियां बिजली की लाइन में आ रही गड़बड़ी की वजह से जल चुकी हैं।