इंदौर, मालवांचल में प्रवास पर आने वाले पक्षियों में से एक,तीन वर्ष बाद फिर दिखा ,इस वर्ष सितंबर से मार्च महीने में प्रवास पर आने वाले नॉर्थेन पिनटेल हिंदी नाम तलवार बदक इस मौसम में पहली बार दिखा,अभी नर बदक अकेला दिखा अक्सर यह जोड़ी में रहता है। दिखने सुन्दर और 7 से 12 अंडे देने वाला बदक 56 से 74 सेंटीमीटर का होता है यह शाकाहारी होता है अल्गी शैवाल आदी इसका मुख्या भोजन होता है। इसकी नुकीली दुम के कारण पिनटेल कहलाता है ,ब्राउन सर पर सफ़ेद पट्टे और शरीर पे दोनों ओर ग्रे पर चॉकलेटी पट्टे होते हैं।