जावरा। नगर के खाचरौद नाका स्थित आशीर्वाद कॉलोनी में भारत तथा आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच पर करीब 20 लाख का सट्टा करते पुलिस ने 2 लोगों को गिरफतार किया हैं। पुलिस ने यहां से 2 लेपटॉप, 2 एलईडी तथा 10 मोबाईल के साथ पेन ड्राईव, रिमोड आदि जब्त किए हैं। पुलिस ने भरे बाजार में दोनो सटोरियों का जुलूस भी निकाला।
सीएसपी दीपक कुमार शुक्ला ने ओद्योगिक क्षैत्र थाना पर बताया कि मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर एसपी अमितसिंह के निर्देशन में खाचरौद नाका स्थित आशीर्वाद कॉलोनी में दबिश दी। जहां कमलेश उर्फ केटी टुकडिय़ा (41) निवासी सोमवारिया जावरा तथा शुभम उर्फ बाबु बिसलरी पिता शेखर अग्रवाल (22) निवासी क्षिप्रा जिला देवास दोनो भारत व आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मेच में हार जीत पर दाव लगा रहे थे।