हिसार,अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने दिल्ली में संसद को घेरने के लिए आयोजित मार्च फिलहाल टाल दिया है, लेकिन फतेहाबाद में जाट आरक्षण के आंदोलनकत्र्ताओं और पुलिस के बीच झड़प में डीएसपी व 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
जबकि आरक्षण की मांग कर रहे लोगों ने पुलिस की दो बसें भी फूंक दी।जिसके बाद पुलिस की जबावी कार्रवाई में कई लोग घायल हो गए।पुलिस कह रही है कि आंदोलनकारियों ने कई पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया हुआ था। उधर,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और जाट आरक्षण समिति के बीच समझौते की वजह से संसद का घेराव फिलहाल 15 दिन के लिए टाल दिया गया है। खट्टर का कहना है कि केन्द्र और हरियाणा सरकार जाट समुदाय को आरक्षण देने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने जा रह हैं।