भोपाल,मप्र उच्च न्यायालय के नवागत मुख्य न्यायाधिपति हेमंत गुप्ता का शनिवार को राजभवन में राज्यपाल ओ पी कोहली ने शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान के अलावा राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, विधि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी,प्रशासनिक तथा पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। जसिटस गुप्ता इसके पहले पटना उच्च न्यायालय में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्य कर रहे थे। वह मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के 23 वें मुख्य न्यायाधिपति हैं। अब तक जस्टिस राजेंद्र मेनन मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का काम देख रहे थे।