मुख्यमंत्री चौहान ने किया स्वागत, नर्मदा सेवा यात्रा को देंगे आशीर्वाद
भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा के प्रदेश आगमन पर भावभीना स्वागत किया। स्टेट हेंगर पर धर्मगुरू दलाई लामा का स्वागत करने गणमान्य नागरिक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
दलाई लामा 19 मार्च की सुबह देवास जिले में नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होकर यात्रा को आशीर्वाद देंगे। इसी दिन दोपहर में विधान सभा के सभागार में आनंदित रहने के व्यवहारिक तौर तरीकों, आचार-विचार और आंतरिक आध्यात्मिक समृद्धि और शांति पर अपना व्याख्यान देंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान के विशेष आमंत्रण पर दलाई लामा का प्रदेश आमगन हुआ है। नर्मदा नदी संरक्षण की नर्मदा सेवा यात्रा को उन्होंने राज्य सरकार की सराहनीय पहल बताते हुए अपना समर्थन दिया है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव बी.पी. सिंह, पुलिस महानिदेशक आर.के. शुक्ला, भोपाल संभागायुक्त अजातशत्रु, कलेक्टर निशांत वरवड़े और गणमान्य नागरिकों ने दलाई लामा का स्वागत किया।