आगरा,उप्र की विश्व प्रसिद्व ताज नगरी के छावनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 समीप शनिवार तडक़े जोरदार धमाके साथ बम फटने से अफरा तफरी और भगदड़ शुरू हो गई। धमाका प्लेटफार्म के आउटर पर हुआ है। जिसके रेलवे और पुलिस का सुरक्षा बल मौके पर पहुंच कर छानबीन के साथ ही उसकी पड़ताल में लग गया है। ताजनगरी में पहले से ही ताजमहल को डड़ाने की धमकी की वजह से दहशत का माहौल था। शनिवार सबेरे ही रेलवे ट्रैक को उड़ाने की धमकी दी गई थी। उसके कुछ ही समय के बाद यह धमाका सामने आया।
पता चला है कि आगरा में दो धमाके हुए हैं। पहला छावनी रेलवे स्टेशन के समीप जबकि दूसरा किसी घर पर हुआ है।