नई दिल्ली,उप्र में 15 साल बाद भाजपा की धमाकेदार वापसी के बाद अहमदाबादी कारोबारी दीपक भाई पटेल का नाम भाजपा के अंदरखाने में जमकर चर्चा में है। उन्हें कुछ लोग भाजपा में प्रशांत कुमार का रूपांतर कहने से भी नहीं चूक रहे।
जब देश में 2014 के लोकसभा चुनाव के समय भाजपा की सुनामी जीत सामने आई थी,तब वह भाजपा की जीत के अहम किरदार थे। प्रशांत किशोर के मोदी-शाह से अलग हो जाने पर वह किशोर की टीम के उन सदस्यों को साथ लेकर आए जिन्होंने मोदी की जीत में गजब की भूमिका निभाई थी। पता चला है,वह मोदी के संग गुजरात का सीएम रहते ही करीब आ चुके थे वह गणेश हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन हैं। अब भाजपा आगे चुनाव जीतने खातिर उनकी कैम्पेनिंग क्षमता का कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में उपयोग कर सकती है।
दरअसल, पटेल ने मई 2013 में सिटिजन फॉर अकाउंटेबल गर्वनेन्स बनाया था,जिसमें प्रशांत किशोर की अहम भूमिका थी बाद में प्रशांत बिहार में नीतिश के साथ चले गए, जब उन्होंने पुराने सहयोगी जोड़े तो उसे असोसिएशन ऑफ ब्रिलियंट माइंड्स नाम दिया। उन्होंने डीएमके के लिए काम कर चुके सुनील कानुगोलू के साथ मिलकर इस काम को अंजाम तक पहुंचाया।