इंदौर, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इस बार इंदौर में रंगपंचमी पर बजरबट्टू सम्मेलन के दौरान सचिन तेंदुलकर के वेश में दिखाई दिए,जबकि उनके साथ राऊ के पूर्व विधायक जीतू जिराती युवराज सिंह बने दिखे।
बजर बट्टू ट्रैक्टर सम्मलन में ट्रॉली पर पिच बनाई गई,जिस पर वे बल्ले के साथ चल रहे थे।
उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब क्रिकेट की भाषा में दिया। इस सम्मेलन में पत्रकार और जनप्रतिनिधि अलग अलग वेषभूषा में नजर आते हैं,उन्हें तब बजरबट्टू कहा जा ता है।
विजयवर्गीय ने सचिन की तरह बल्ला घुमाया,विग लगाई और उनकी आवाज भी निकाली। विजयवर्गीय इसके पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद,भगवान विष्णु, कृष्ण समेत अनेक रूपों में दिखते रहे हैं।
जब उनसे उप्र में मिली जीत पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा मोदी की टीम इण्डिया है,तो दूसरे केन्या की टीम जैसे साबित हुए हैं। वहीं उन्होंने राहुल गांधी का तेरहवें नंबर का खिलाड़ी बताया। बाद में उन्होंने तेंदुलकर का रूप धारण करने पर उनसे माफी भी मांगी।