नई दिल्ली,पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद बुधवार को पहली बार भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जबर्दस्त प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया।
लेकिन मोदी ने पार्टी नेताओं से कहा कि जिस प्रकार से फलदार वृक्ष झुक जाया करते हैं,उसी प्रकार से वह भी झुके ही रहें। उन्होंने पर्टी के सांसदों को चेतावनी के साथ ही विनम्रता का पाठ पढ़ाया और कहा कि मुंह के लालों का शुक्रिया,जो चुप रहे। उन्होंने कहा कि वह पार्टी की जीत से अति उत्साह में न आएं और विनम्र बने रहें। उन्होंने यह भी कहा कि वह न तो बैठेंगे और न ही किसी को बैठने देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.
मोदी ने सांसदों से सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने को भी कहा है। बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी को धन्यवाद देने का प्रस्ताव पेश किया फिर उसके बाद तिरुपति बालाजी का प्रसाद सबको बांटा गया।