भोपाल, शाजापुर जिले के जाबड़ी रेलवे स्टेशन पर भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में ब्लास्ट की जांच एनआईए कर रही है, एनआईए की ओर से बुधवार को विशेष न्यायाधीश गिरीश दीक्षित की अदालत में इस मामले की जांच कि लिए केस डायरी उसे सौंपे जाने की अपील दायर की गई। उसके वकील ने अदालत को बताया कि इस मामल की जांच अब जांच केंद्र सरकार के निर्देश पर
एनआईए करेगी। उन्होंने अदालत से एटीएस को केस डायरी एनआईए को हस्तांतरित करने के निर्देश देने को कहा गया। उन्होंने अदालत से रिमांड पर लिए गए आरोपियों मीर हुसैन और मो.दानिश एवं आतिफ मुजफ्फर उसे सौंपे जाने का भी अनुरोध किया। इस पर अदालत ने एटीएस को केस डायरी और तीनों संदिग्ध आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश करने के आदेश दिए।