कोल्हापुर,संजय लीला भंसाली और उनकी फिल्म पद्मावती एक बार फिर से निशाने पर है। इस बार महाराष्ट्र के कोल्हापुर में फिल्म के सेट पर हमला कर उसे आग के हवाले कर दिया गया है। अब तक राजस्थान में करणीसेना के निशाने पर रही भंसाली की फिल्म की शूटिंग का स्थान राजस्थान से बदल कर महाराष्ट्र के कोल्हापुर शिफ्ट किया गया था।जहां बीते 10 दिन से फिल्म की शूटिंग चल रही थी,अब बीती रात कुछ लोगों ने पेट्रोल बम से फिल्म के सेट को आग लगा दी। सूत्रों ने कहा कि करीब 40-50 लोगों ने मिलकर एक साथ आग लगाने का प्रयास किया था। इस बीच आगजनी के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। राजस्थान के बाद अब महाराष्ट्र में हुए इस हमले की निंदा की जा रही है। उधर,अदाकारों ने फिल्म शूटिंग के दौरान हर समय दिन और रात में सरकार से सुरक्षा की मांग की है।