सीहोर,बुदनी संदलपुर रोड़ पर दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि मृतकों के चीथड़े तक उड़ गए।
इनमें से एक बाइक रेहटी से जा रही थी जबकि दूसरी रेहटी की तरफ से आ रही थी। मृतकों में रेहटी अस्पताल में पदस्थ अखिलेश आत्मज पदमसिंह राजपूत 27 वर्ष, सतीश आत्मज तुलसीराम घावरे 24 वर्ष तुलाराम आत्मज रविशंकर गौर 32 वर्ष, दीपक आत्मज कैलाश प्रजापति 28 वर्ष, जितेन्द्र आत्मज नारायण सिंह यादव 29 वर्ष हैं।इनमें से तीन मृतक होली के मौके पर गुलाल डालने दूसरे गांव जा रहे थे। उधर,भोपाल इन्दौर हाइवे पर इनोवा कार पेड़ से जा टकरा गई जिससे तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पांच घायल हो गए।इनमें चार की हालत नाजुक है। जानकारी के अनुसार रविदासपुरा शांहजानाबाद निवासी राज उर्फ मनोहर आत्मज विष्णु बड़ोनिया उम्र 28 वर्ष अपने दोस्त की इनोवा क्रमांक एमपी 04 बीसी 3988 से रात को करीब साढ़े बारह बजे भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना हुए थे, बताया जाता है कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे भोपाल इन्दौर हाइवे पर मेहतवाड़ा के निकट पीछे आ रहे ट्रक ने इनकी कार को कट मार दिया जिससे कार चालक नियंत्रण नहीं रख सका और कार खंती में जाकर पेड़ से टकरा गई जिससे राज उर्फ मनोहर आत्मज विष्णु बड़ोनिया सहित कोलार रोड भोपाल निवासी 25 वर्षीय मनोज गिरी आत्मज मित्यानंद गिरी, ग्राम टिमरावन थाना देवरी रायसेन निवासी 28 वर्षीय गोविंद आत्मज सीताराम रघुवंशी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार में सवार कोलार रोड़ भोपाल निवासी कृष्णा आत्मज धर्मेन्द्र 20 वर्ष, वीरेन्द्र आत्मज नंदकिशोर 32 वर्ष, राजीव आत्मज शंकर लाल 28 साल, बाबू उम्र 18 साल, गौरव आत्मज राजाराम सिसोदिया उम्र 19 साल घायल हो गए जिनमें से रविदासपुरा शहजानाबाद निवासी गौरव को छोड़ चारों की हालत गंभीर बनी हुई है।