भोपाल,भारत यात्रा पर आ रहे बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा नमामि देवी नर्मदा सेवा यात्रा में भी शिरकत करेंगे। वह रविवार 19 मार्च को देवास जिले के तुरनाल में इस बड़े अभियान से जुडेंगे जो कि देवास के नेमावर से करीब 10 किमी दूर नर्मदा के किनारे बसा हुआ है।
गौरतलब है इस सेवा यात्रा से देश के कई ख्यातिनाम आध्यात्मिक गुरु जुड चुके हैं,इनमें स्वामी अवधेशानंद गिरि,श्री श्री रविशंकर के अलावा योग गुरू बाबा रामदेव प्रमुख हैं। इनके अलावा कई फिल्मी सितारे भी यात्रा से जुड़े हैं। इसके पहले सरसंघ चालक मोहनराव भागवत पिछले सप्ताह ही नेमावर में सेवा यात्रा में शरीक हुए थे। इधर,मुख्य सचिव बीपी सिंह इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करने बुधवार को दोपहर तुरनाल जा रहे हैं,जहां से वह शाम को वापस भोपाल आ जाएंगे।