इस्लामाबाद,पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर की सीमाओं स लगे गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र को अपने पांचवें प्रांत के तौर पर मान्यता प्रदान करने जा रहा है। इससे जाहिर सी बात है भारत की चिंताओं में इजाफा होगा। क्योंकि यह इलाका शुरू से ही विवादग्रस्त है।
इधर,अंतर-प्रांतीय समन्वय के लिए पाकिस्तान के मंत्री रियाज हुसैन पिरजादा ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल से चर्चा में कहा कि विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज की अध्यक्षता वाली समिति ने गिलगिट-बाल्टिस्तान को प्रांत का दर्जा देने का प्रस्ताव किया था। उन्होंने कहा कि उसी के अनुरूप अब यह क्षेत्र अब पाकिस्तान का एक प्रांत बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा इसके लिए संविधान संशोधन किया जाएगा,गौरतलब है यहीं से चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर गुजरता है। अभी गिलगित-बाल्तिस्तान को पाक अलग भौगोलिक इकाई मानता है। जिसकी एक क्षेत्रीय विधानसभा और निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं। गौरतलब है पाकिस्तान में बलूचिस्तान, खैबर पख्तुनख्वा, पंजाब और सिंध यह चार प्रांत ही अब तक हैं।