भोपाल, प्रमुख राजस्व आयुक्त के.के. खरे को सचिव मानव अधिकार आयोग, भोपाल पदस्थ किया गया है। आयुक्त, भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त ग्वालियर एम.के. अग्रवाल को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ प्रमुख राजस्व आयुक्त एवं पदेन सचिव राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। संयुक्त आयुक्त, प्रमुख राजस्व आयुक्त कार्यालय राजेश कुमार कौल को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ नियंत्रक शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
उधर,राज्य शासन द्वारा एस.के. मिश्रा क्षेत्रीय उपायुक्त, भू-अभिलेख, ग्वालियर को अपर कलेक्टर, मुरैना के पद पर पदस्थ किया गया है। यह आदेश आज जारी किया गया।