मुंबई,भारत दौरे पर अपने जोड़ीदार स्पिनर औकीफ के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन दायें हाथ की अंगुली मं आई चोट से उबर रहे हैं,उन्हें उम्मीद है कि 16 मार्च से रांची में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में वह खेल सकेंगे।
जैसा कि मालूम है बेंगलुरू टेस्ट के दौरान उनके दायें हाथ की अंगुली की चमड़ी में चोट आई थी। लियोन ने कहा उनकी एक कड़ी चमड़ी फट गई थी। बेंगलुरू में पहली पारी में तो उन्होंने 50 रन देकर आठ विकेट ले लिए थे,पर दूसरी पारी में वह एक भी सफलता नहीं दिला सके थे। लियोन कहा सिर्फ चमड़ी फटी है लेकिन काफी दर्द हो रहा था। उनकी यहबातचीत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर है उन्होंने कहा जब मैं 2013 में भारत के दौरे पर आया था तब तीसरे टेस्ट में ऐसा ही उनके साथ हुआ था और तीन दिन के बाद वह खेल सके थे,इस बार भी वह इसीलिए आश्वस्त हैं।