लॉस एंजिलिस। भारतीय सिने तारिका प्रियंका चोपड़ा ने इस बार अपने वतन से बाहर मशहूर टॉक शो के मेजबान जिमी फॉलन के साथ होली का त्योहार मनाया, उन्होंने होली मनाती फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
वह इन दिनों अमेरिका में टीवी शो ‘क्वांटिको’ की शूटिंग कर रही हैं। प्रियंका ने ‘द टूनाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन’ में उनके शो पर होली खेली है। उसके बाद प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि तुम्हारा रंग से सना आश्चर्यचकित चेहरा देखने के साथ ही मेरा इस शो का यह पसंदीदा हिस्सा है। उधर,जिमी द्वारा भी शो के
बाद की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई है,जिसमें उन्होंने लिखा ‘हैप्पी होली’’। इस पर प्रियंका का कहना था कि तुम्हें भी होली मुबारक हो जिमी.. उन्होंने न्यूयार्क स्थित घर पर परिवार के संग होली की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।