नई दिल्ली,राज्य चुनाव आयोग ने दिल्ली में नगरीय निकाय का चुनाव मत पत्र से कराए जाने की मांग ठुकरा दी है,उसने कहा चुनाव ईवीएम से ही कराए जाएंगे।
गौरतलब है दिल्ली में 22 अप्रैल को एमसीडी के चुनाव होंगे और 25 अप्रैल को वोटों की गिनती की जाएगी।
एमसीडी चुनाव में उम्मीदवार 5 लाख 75 हजार रुपए से ज्यादा खर्च नहीं कर सकेंगे। 27 मार्च को चुनाव का नोटिफीकेशन जारी होगा और 3 अप्रैल तक नॉमिनेशन वापस लिए जा सकेंगे।
इसके पहले केजरीवाल ने राज्य निवार्चन आयोग से दिल्ली नगर निगम के चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के स्थान पर मतपत्रों से मतदान कराने की मांग की थी। उधर,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने भी निवार्चन आयोग को चि_ी लिख कर कहा था कि मुख्यमंत्री को इसका पूरा अधिकार है कि वह मतदान मतपत्र के जरिए करवाएं।