रायपुर,छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नव-नियुक्त मुख्य न्यायाधीश थोट्टाथील भास्करन नायर राधाकृष्णन 18 मार्च को शपथ ग्रहण करेंगे। इसके समारोह की तैयारियों के संबंध में प्रभारी मुख्य सचिव एन.के.असवाल ने मंत्रालय में बैठक ली।
राधाकृष्णन 18 मार्च को दोपहर 12.30 बजे राजभवन के दरबार हाल में शपथ ग्रहण करेंगे। बैठक में शपथ समारोह की रूप-रेखा, बाहर से आने वाले अतिथियों के ठहरने, आमंत्रण पत्र, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। इसके लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग जवाबदारी सौंपी गई। उल्लेखनीय है कि विधि एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राधाकृष्णन को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर पदस्थ किया गया है। इस संबंध में इस महीने की दस तारीख को अधिसूचना जारी की गई है। बैठक में प्रमुख सचिव गृह बी.व्ही.आर सुब्रमणयम,राज्यपाल के सचिव अशोक अग्रवाल, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्रीमती निधि छिब्बर एवं डी.डी. सिंह, सचिव लोक निर्माण सुबोध सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, संयुक्त सचिव विमानन रजत कुमार, अतिरिक्त सचिव विधि एवं विधायी कार्य विभाग आनंद सिंघल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
छग हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश 18 को शपथ लेंगे
