नई दिल्ली, भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से की जा रही गोलाबारी के चलते पुंछ से रावलाकोट तक चलने वाली बस सेवा को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है।
पाक गोलाबारी से पुंछ स्थित सीमा पार के व्यापार सुविधा केंद्र को काफी नुकसान हुआ है जिससे मजबूरन इस बस सेवा को भी स्थगित कर देना पड़ा है।
गोलाबारी के बाद भारतीय जवानों ने पाक को पलटवार कर मुंहतोड़ जबाव दिया। इधर रक्षा मामलों से जुड़े प्रवक्ता का कहना है कि पाकिस्तानी जवानों की इस हरकत के बाद सेना ने मोर्चा संभालते हुए पाक को करारा जवाब दिया है। वहां अभी भी रूक रूककर फायरिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक किसी तरह की मानवीय क्षति की जानकारी नहीं है।
घटनाक्रम का ब्यौरा पेश करते हुए प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 6.40 पर पाक जवानों ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों और आम लोगों को निशाना बनाकर मोटार्र से गोले दागे और फायरिंग की। पाक की ओर से किए गए सीजफायर उल्लंघन से पुंछ के चकन-दा-बाग में व्यापार सुविधा केंद्र की दो मंजिली बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है। जिससे उसे खाली कराने की नौबत आ पड़ी।