चंडीगढ़,पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार 16 मार्च को शपथ ग्रहण कर रही है। अमरिंदर के साथ 12 मंत्री शपथ ले रहे हंैं। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा। जिसमें राहुल गांधी भी शिरकत करेंगे।
सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल में अपेक्षाकृत युवा और नए चेहरे शामिल किए जा रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में ही बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने के आसार है। जबकि बठिंडा से चुनाव जीत कर आए मनप्रीत बादल को वित्तमंत्री बनाए जान के संकेत मिले है। अगर कोई पेंच फंस रहार है,तो वह स्पीकर के चयन को लेकर बताया जा रहा है। करीब 10 साल बाद फिर से कैप्टन पंजाब की सत्ता में वापसी कर रहे हैं।
अनुमान लगाया जा रहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी,अरुणा चौधरी,डॉ राजकुमार वेरका,राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी,साधु सिंह धर्मसोत,राकेश पांडे,तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा,ओपी सोनी,राणा के पी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। उनके अलावा अमरिदर सिंह राजा वडि़ंग, विजय इंदर सिंगला और अमित विज भी मंत्री बनाए जा सकते हैं।