जिनेवा, सोमवार को जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र के दफ्तर के बाहर पाक के बलूचिस्तान से आए ऐक्टिविस्टों ने पाक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों के उत्पीडऩ और चीन की महात्वाकांक्षी परियोजनाओं की स्थापना के विरोध में मार्च किया। प्रदर्शनकारी मानवाधिकर के उल्लंघन की निगरानी करने खातिर विशेष पर्यवेक्षक भेजे जाने की मांग कर रहे थे। उनका नेतृत्व कर रही मेहरान मर्री का कहना था कि चीन को यह समझ ले कि पाक ने अमेरिका से भी मित्रता नहीं निभाई है। इसस उसे ही खतरा है।