नई दिल्ली,पांच राज्यों में वोटों की गिनती का काम जारी है ,अब तक के रुझानों में ये साफ हो गया है की UP और UK में भाजपा स्पस्ट बहुमत के साथ सरकार में लौट रही है तो पंजाब में कांग्रेस सरकार बना रही है. UP में भाजपा 280 सीटों पर आगे चल रही है तो UK में BJP को 55 सीटों की बढ़त मिली हुए है. पंजाब में कांग्रेस 67 सीटों के साथ सबसे आगे आकर सरकार बनाने का बहुमत पा रही है. उधर गोवा और मणिपुर में मुकाबला कांटे का है कांग्रेस और भाजपा बराबर सीटें लाते हुए रुझान में दिख रहे हैं.