भोपाल,सदन में उस समय एक बार फिर जमकर शोर-शराबा हुआ जब सागर जिले के पंजीयक कार्यालय में पंजीकृत की गई रजिस्टी में कम शुल्क वसूल किए जाने का मामला उठा।
हर्ष यादव के इस सवाल पर काफी देर सदन में चर्चा हुई। हर्ष यादव का कहना था कि यह रजिस्टी रसूखदार लोगों की है, इस लिए कम शुल्क वसूल हुआ है।
वित्त मंत्री ने उनके आरोप को गलत बताते हुए कहा कि रजिस्टी 35 करोड़ 29 लाख 19 हजार की हुई है। जबकि बाजार मूल्य 33 करोड़ 47 लाख 56 हजार था। उनका कहना था कि रजिस्टी के पंजीयन में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।
उनके जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सदन से बहिर्गमन किया।
सदन में आज उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विष्वविद्यालय का वर्ष 2015.2016 का वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा।
सर्वश्री जयवद्र्वन सिंह, सतीश मालवीय, जीतू पटवारी सहित अन्य कई सदस्यों की ओर से सदन में प्रस्तुत याचिकाओं को पढ़ा हुआ माना गया। नियम शिथिल कर आज सदन में ध्यानाकर्षण की चार सूचनाओं पर संबंधित विभाग के मंत्रियों की ओर से जवाब दिए गए।