महराजगंज, भारत-नेपाल सीमा पर अतिक्रमण को लेकर झगड़ा इस कदर बढ़ गया है,कि गुरुवार को एक नेपाली युवक की गोलीबारी में मौत के बाद शुक्रवार को हालात काफी तनाव भरे रहे। गोलीबारी नेपाल के लोगों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर हुए विवाद के बाद चली।
इधर,सोनौली बॉर्डर पर शुक्रवार को सैकड़ों की तादाद में नेपाली मूल क लोग इकठ्ठा हो गए उनके हाथों में भारत विरोधी नारे के बैनर थे। जिसके बाद भारत-नेपाल सीमा पर दो घंटे से ज्यादा देर तक यातायात रूका रहा।
नेपाल से आई भीड़ ने कैलाली,गौरीफन्टा,कंचनपुर में भारतीयों की दुकानों पर तोड़-फोड़ कर दोपहिया वाहनों में आग लगा दी। भैरहवा,कृष्णानगर और लखीमपुर खीरी में माहौल तनाव भरा रहा। इधर,सोनौली सीमा पर तनाव के बाद से ही बीएसएफ ने डेरा डाल रखा है। प्रदर्शनकारी बीएसएफ का भी विरोध कर रहे थे,हालांकि बीएसएफ की ओर से साफ किया गया है कि उसकी ओर से गोली नहीं चलाई गई थी।