नई दिल्ली, चुनाव आयोग ने लोकसभा की तीन और विधानसभा की 12 सीटों के उप चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। श्रीनगर और अनंतनाग लोकसभा सीटों पर 9 और 12 अप्रैल को चुनाव कराए जाएंगे। जबकि तमिलनाडु की राधाकृष्णा नगर विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को ही चुनाव होंगे,यह सीट जयललिता की मौत के बाद खाली हुई है। केरल की मलापुरम लोकसभा सीट पर भी 12 अप्रैल को ही उपचुनाव रखे गए हैं। विधानसभा की 12 सीटें में दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट पर 9 अप्रैल को उपचुनाव होगा। अन्य सीटोंं में असम की धेमाजी, हिमाचल प्रदेश की भोरांज, पश्चिम बंगाल की कांथी दक्षिण, राजस्थान की धौलपुर, मध्यप्रदेश की अतर और बांधवगढ़, कर्नाटक की नंजानगुड़ और गुंडलूपेट, झारखंड की लिट्टीपाड़ा और सिक्कम की अपर बुर्टुक शामिल हैं।