सत्ता पक्ष के विधायकों ने गलत जबाव देने वाले अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की

भोपाल,सत्ता पक्ष के यशपाल सिंह सिसोदिया के सवाल पर भी सदन में भारी शोर-शराबा हुआ। वन विभाग द्वारा पौधे रोपे जाने के सवाल पर भी सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सरकार के जवाब को गलत बताया। उनका कहना था कि जिन पौधों को लगाए जाने की बात कही जारही है, वे लगाए ही नहीं गए हैं।
भाजपा सदस्य ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि असत्य जानकारी देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए। सदस्यों की नाराजी के बीच सरकार की ओर से एक माह में इस मामले की जांच कराए जाने की घोषणा की गई।
सदन में आज पर्यावरण मंत्री अन्तर सिंह आर्य ने मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय उज्जैन का वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा। सर्वश्री जालम सिंह पटेल, संजय शर्मा, चम्पालाल देवड़ा सहित अन्य कई सदस्यों की ओर से सदन में प्रस्तुत याचिकाओं को पढ़ा हुआ माना गया। कांग्रेस के प्रताप सिंह और भाजपा के कैलाश चावला की ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर संबंधित विभाग के मंत्रियों की ओर से जवाब दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *