श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद दो आतंकियों को मार गिराया है। इस दौरान 16 साल के एक लडक़े की भी मौत हो गई। यह दोनों एक मकान में छुपे हुए थे, सुरक्षा बल के वहां पहुंचने पर फायरिंग शुरू हो गई।
थेड़ी ही देर में सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके जाने शुरू हो गए इसी दौरान सुरक्षा घेरे को भेदने की कोशिश कर रहा युवक सुरक्षा बल द्वारा भीड़ को हटाने की कोशिश में गोली का शिकार हो गया।
मारे गए दोनों जहांगीर गनाई और शेर गुजरी दक्षिणी कश्मीर के कोल इलाके के रलने वाले थे। गनाई पिछले साल पुलिसवालों की हत्या के मामले में शामिल था.
एनकाउंटर से पहले शेर गुजरी की पत्नी ने भी लाउडस्पीकर से बात कर उसे सरेंडर करने को कहा था,लेकिन उसने आग्रह नहीं माना जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया।